बालीवॉल में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग रहा अव्वल
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालीवॉल प्रतियोगिता में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय की ओर प्राचार्य जानकी पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का बेहतर मंच उपलब्ध होता है। प्रतियोगिताओं के तहत बालीवाल के बालिका वर्ग में विज्ञान वर्ग, कला वर्ग व वाणिज्य वर्ग और बालक वर्ग में वाणिज्य वर्ग, कला वर्ग व विज्ञान वर्ग प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रिया, निकिता व माधवी और बालक वर्ग में प्रियांशु, ऋषभ व प्रियांशु प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कैरम प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शिया प्रथम, दीपिका द्वितीय व सोनिया तृतीय रही। जबकि बालक वर्ग में अंकुश ने प्रथम, अमन रावत ने द्वितीय व पुनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम के युगल बालिका वर्ग में कमला-प्राची, शिया-लक्ष्मी व सोनिया-मनीषा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बालक वर्ग में अमन-मोहित, अरूण-प्रियांशु व प्रियांशु-शिवम प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर प्रकाश चंद्र कोठारी, सिंधु कोठारी, डा.सुखपाल सिंह रौतेला, संत कुमार, गिरीश चंद्र, पवन कुमार, सतीश चंद्र, मानवेंद्र सिंह नेगी, सुशील पटवाल, गीता रावत आदि मौजूद रहे। संचालन डा.गीता रावत शाह व डा.अनुराग शर्मा ने किया।