कोटद्वार-पौड़ी

विज्ञान ड्रामा में अउराइका देवीखेत ने मारी बाजी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। विज्ञान महोत्सव दो वर्गो में आयोजित हुआ। जूनियर तथा सीनियर वर्ग व विज्ञान ड्रामा। इस अवसर पर विकासखण्ड के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान ड्रामा में अ.उ.राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली द्वितीय एवं राजकीय इंटर कालेज चाक्यूसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महोत्सव का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य हेमचंद्र केष्टवाल व प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। ब्लाक प्रमुख ने बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर तात्कालिक समस्याओं का निराकरण करने का आह्वान किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गांव-गांव में बच्चों को वैज्ञानिक गतिविधियों के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्या को हल करने का आह्वान किया। जूनियर वर्ग विज्ञान प्रदर्शनी स्वास्थ्य में रिया (राउप्रावि जुयाल गांव) प्रथम, रोहित सिंह (राइंकॉ सतपुली) द्वितीय, संदीप चौहान (राइंकॉ किनसुर) तृतीय, पर्यावरण के लिए जीवन शैली आयुष नेगी (राउप्रावि विद्यालय गुमखाल) प्रथम, पीयूष कुमार (राइंकॉ सतपुली) द्वितीय, रुद्र रावत (इंटर कॉलेज पाली लंगूर) तृतीय, कृषि में तनुष्का चंद्रा (राउप्रावि बमोली) प्रथम, मयंक (राइंकॉ सतपुली) द्वितीय, सक्षम जुयाल (राउप्रावि हिलोगी) तृतीय, संचार एवं परिवहन में अनुज (इंटर कॉलेज देवीखाल भंयासू) प्रथम, साक्षी (राइंकॉ चाक्यूसैंण) द्वितीय, पायल (राइंकॉ किनसुर) तृतीय, संगणात्मक चिंतन में नव्या रावत (राउप्रावि लंगूरी) प्रथम, साक्षी रावत (राइंकॉ किनसुर) द्वितीय, दीपांशु (राइंकॉ सतपुली) तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग स्वास्थ्य में पलक (राइंकॉ चाक्यूसैंण) प्रथम, सौरभ (राइंकॉ किनसुर) द्वितीय, प्रियांशी रावत (राइंकॉ द्वारीखाल) तृतीय, पर्यावरण के लिए जीवन शैली में आदिती भंडारी (राइंकॉ चाक्यूसैंण) प्रथम, सोनिया (राउप्रावि पुल्यासु) द्वितीय, तमन्ना (राइंकॉ सतपुली) तृतीय, कृषि में नैंसी (राइंकॉ कीर्तिखाल) प्रथम, वर्षा (राइंकॉ पाली लंगूर) द्वितीय, शिवांशु डोबरियाल (राउप्रावि बुरांसी) तृतीय, संचार एवं परिवहन में कार्तिकेय इष्टवाल (राइंकॉ सतपुली) प्रथम, खुशी (राइंकॉ चाक्यूसैंण) द्वितीय, हितेश (राइंकॉ किनसुर) तृतीय, संगणात्मक चिंतन में सोहम डबराल (राइंकॉ देवीखेत) प्रथम, प्रियुष धस्माना (राइंकॉ सतपुली) द्वितीय, अमन भट्ट (राइंकॉ किनसुर) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर राइंकॉ सतपुली के प्रधानाचार्य हेमचंद्र केष्टवाल, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महेंद्र सिंह राणा (राइंकॉ किनसुर) व सह समन्वयक रश्मि रावत (अ.उ. राइंकॉ चैलूसैंण), दया किशोर बिंजोला, गब्बर सिंह बिष्ट, विनय रावत, जयपाल दत्त शर्मा, पवन कुमार, मोनिका नेगी, पूजा मित्तल, प्रतिमा रावत, ज्योति मित्तल, मुकेश प्रसाद, नवीन चन्द्र डोभाल, आरती शर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह एवं मुकेश पटवाल ने किया।x

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!