वार्षिकोत्सव में दिखी सांस्कृतिक छटा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने अभिभावकों से अपने बच्चां में बेहतर संस्कारों व मूल्यों को बढ़ावा देने को कहा।
सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव व क्रिसमस समारोह संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने पौड़ी शहर में शिक्षा के विकास में सेंट जेम्स स्कूल के योगदान की सराहना की। कहा कि स्कूल के साथ ही विद्यार्थियां के अभिभावकों की भी अपने बच्चां के पठन पाठन व बेहतर शिक्षा में योगदान की बराबर की जिम्मेदारी है। बच्चों को घर से ही उत्कृष्ट संस्कार व मानवीय मूल्यों की शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियां की सराहना करते हुए कहा कि सभी छात्र प्रतिभा से भरपूर हैं। सभी बच्चों को बराबर अवसर मिलने चाहिए। भविष्य में कौन सा छात्र किस मुकाम तक पहुंच जाए, अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। नगरपालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि पिछले 38 साल से सेंट जेम्स स्कूल से हजारों छात्रों ने बेहतर शिक्षा हासिल कर अपना भविष्य संवारा है। शिक्षकों की मेहनत का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने विद्यालय परिवार से इसी तरह भविष्य में भी छात्रों को शिक्षित व संस्कारवान बनाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भी मंच पर पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर छात्रों की प्रस्तुतियां शानदार रही। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक पास्टर हरीश कुमार, प्रधानाचार्य मधुबाला, नीरज कुमार, लक्ष्मी, विजया, श्वैता, मानसिका, अनिल डेविड, प्रदीप कुमार आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।