विद्यार्थियों को बांटी ड्रेस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारत विकास परिषद की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को ब्लूजर व स्कूल की ड्रेस वितरित की गई। इस दौरान सदस्यों ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु वंदना से की गई। कार्यक्रम के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर दस छात्र-छात्राओं को ब्लेजर, 15 छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस व चालीस बच्चों को जुराब वितरित किए गए। साथ्ज्ञ ही विद्यालय के चार अध्यापकां को आठ विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। परिषद ने विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह को भी सम्मानित किया। इस मौक्े पर परिषद के प्रांतीय संस्कार प्रमुख राजदीप माहेश्वरी, रोहति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिक्षिका मुधबाला पांडेय, कुसुमलता चतुर्वेदी, प्रियांशु नेगी, रेनू अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल, दीपक कपटीयाल, सुभाष नैथानी, राधे श्यशम शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।