विद्यार्थियों को बताया गणित का महत्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव द्वारा एकेश्वर ब्लॉक के अन्तर्गत विभिन्न संकुलों के साथ ही पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में बालसखा कैरियर गाइडेंस और गणित शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गणित विषय के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला में डायट चडीगांव के प्रवक्ता डा. नारायण प्रसाद उनियाल ने हाईस्कूल कक्षाओं में बालिकाओं के द्वारा गणित के स्थान में अन्य विषयों का चयन किए जाने पर किए जा रहे गणित शोध कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि गणित को कठिन विषय मानने की प्रचलित धारणा से बालिकाएं इस विषय के प्रति अरूचि दिखाती हैं। ऐसा नहीं है कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से पीछे हैं। जरूरत इस बात की है कि बालिकाएं अपने आत्मविश्वास और मनोबल को ऊँचा बनाए रखें। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा गणित शिक्षक पुष्कर सिंह नेगी द्वारा स्वयं के संसाधनों से तैयार की गई। डायट प्रवक्ता डा जगमोहन सिंह पुण्डीर ने छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करके तदनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेश्वर के ब्लॉक समन्वयक यतीन्द्र धस्माना ने सीमैट देहरादून द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए चलाए जा रहे आनन्दम कार्यक्रम, परख, ज्ञानांकुरण, एफएलएन, प्रतिभा दिवस, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।