जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए फल संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में 15 स्वयं सहायता समूहों की 46 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नगरपालिका सभागार में पालिका क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला उद्यान विभाग की सुपरवाइजर विनीत नेगी ने किया। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को फलों से जूस, आचार, जैम, जैली आदि बनाकर उनका अधिक समय तक संरक्षण करने की जानकारी दी। इस मौके पर सिटी मैनेजर सीमा पांडेय, दीपक नौटियाल, विनीत नेगी, शिवा गौड़ियाल, इंदू उप्रेती, चंद्रशेखर बड़ोनी आदि शामिल रहे।