बीएसएफ जवानों ने मार गिराया ड्रोन, पाकिस्तान की सीमा पर गिरा, 4़3 किलो हेरोइन बरामद
अमृतसर (पंजाब), एजेंसी। भारत-पाक सीमा स्थित सीमा निगरानी चौकी (बीओपी) दाओके में बीएसएफ के चौकस जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की कोशिश को विफल कर दिया है। मंगलवार देर शाम 7रू20 बजे सीमा पर गहरी धुंध में बीएसएफ जवान गश्त कर रहे थे। तभी जवानों को ड्रोन की आवाज सुनी। चौकस जवानों ने तुरंत फायरिंग की। इसके कुछ ही देर बाद आवाज आनी बंद हो गई और ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा पर जा गिरा है। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स के जवान ड्रोन को उठा ले गए हैं।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन की इस घुसपैठ की तुरंत जानकारी पुलिस व अन्य एजेंसियों को दी गई। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने दाओके गांव को घेर लिया। बीएसएफ ने बुधवार सुबह पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू कर किया। सर्च के दौरान भरोपाल गांव के निकट बाड़ के पीटे खेत में पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट मिला। जांच में उसके अंदर से चार किलो और 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
घरिंडा थाने की पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं बीएसएफ, घरिंडा पुलिस व अन्य एजेंसियों का सर्च अभियान शाम तक चलता रहा। समाचार लिखे जाने तक हेरोइन के अलावा किसी अन्य सामान की बरामद्गी नहीं हुई है।