आईपीएल की तर्ज पर होगी टिहरी प्रीमियर लीग
नई टिहरी। डा ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच एवं सम्राट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में अगले सप्ताह से जनपद स्तरीय टिहरी प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण आयोजन किया जायेगा। जिसे लेकर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख खेम सिंह चौहान व विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसांई, कांग्रेस नेता मुर्शरफ अली, कुलदीप पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने टीपीएल (टिहरी प्रीमियर लीग) ट्राफी की लांचिंग जिला पंचायत सभागार में की। इस मौके पर आयोजिक समिति के अशद आलम ने बताया कि कुल 12 टीमें टीपीएल में हिस्सा लेंगी। आयोजक समिति की बैठक में प्रतिभागी टीमों, लीग का प्रारूप, प्राइज, और तिथी पर चर्चा की गई। चौम्पियनशिप की 12 टीमें, जिनमें चम्बा-चेलेंजर्स, देवप्रयाग-ड्रीमर्स, घनसाली-गेंबलर्स, फकोट-फाईटर्स, गढ़वाल ग्रेटवंडर्स, लम्बगांव-लान्सर्स, कीर्तिनगर-नाईटर्स,बौराड़ी-ब्लास्टर्स,पौड़ीखाल-पाईरेट्स, चिन्याली-चौंम्पियन्स,टिहरी-टाईगर्स, जौनसारी-जगुआर्स शामिल हैं । चौम्पियनशिप की सभी 12 टीमों को 6-6 के दो पूल में रखा गया है, सभी टीम लीग राउंड में 5 से 6 लीग मैचेज खेलेंगी। विजेता टीम को ट्रफी व प्रमाण पत्र के साथ 21 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा, साथ ही उपविजेता टीम को भी ट्रफी व प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार दिया जायेगा। तीसरे नंबर की टीम को भी ट्रफी भेंट की जायेगी। इस मौके पर डा ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी, उपाध्यक्ष गौरव परमार, नरेंद्र, प्रकाश,विश्वनाथ,विनोद बिष्ट, अनमोल,अमित बिष्ट,विजय रावत,राहुल चौहान, प्रवेश डबराल, दिवाकर बेलवाल, वसीम सिद्घिकी, फहाद शेख ,अफताब खान रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, रवि गुनसोला, मौहम्मद परवेज, नवीन सेमवाल आदि मौजूद रहे।