उत्तराखंड

अनावश्यक टुट्टी पर नहीं जाएं अधिकारी-कर्मचारी: एडीएम

Spread the love
  • नई टिहरी। जिले में आगामी बर्फबारी व शीतलहर को देखते हुए एडीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने खराब मौसम के समय स्वास्थ्य, आपदा, लोनिवि, पर्यटन सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपदा उपकरणों सहित विशेष रुप से सर्तक रहने के निर्देश दिए। एडीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को अनावश्यक टुट्टी पर न जाने के भी निर्देश दिए। बुधवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम रामजी शरण शर्मा ने जिला सभागार में समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्कता मोड़ पर रहने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि आगामी शीतकालीन मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखते हुए दवाओं का उचित भण्डारण रखें। कहा कि मोटर मार्गों से संबंधित अधिकारी बर्फबारी के समय अवरूद्घ होने वाले मार्गों को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनरी को ईंधनयुक्त करते सतर्कता मोड में रखें। साथ ही मशीनों को ऐसी जगह रखें, जहां से उनका आवागमन उचित प्रकार से हो सके। एडीएम ने पुलिस अधिकारियों को अवरूद्घ मार्गों पर यातायात रोकने, यातायात डाइवर्ट करने, साइन बोर्ड, ड्रोन, यातायात व्यवस्था के लिए कार्ययोजना तैयार करने की बात कही।
    इसके साथ ही बर्फबारी से बंद होने वाले मार्गों पर पर्यटकों से होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे व्यवसायियों द्वारा मनमाना चार्ज न वसूले जाने, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने, पालाग्रस्त सड़क मार्गों पर नियमित चूना-नमक छिडकाव एवं चेतावनी बोर्ड लगाने, गरीब- बेसहारा, निराश्रित-असहाय लोगों को चिन्ह्ति कर अस्थाई रैन बसेरा में रखने, कम्बलों का वितरण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था, बर्फबारी के समय पर्याप्त जल, विद्युत तथा संचार व्यवस्था बनाए रखने, रस्थ क्षेत्रों में स्थित गोदामों में राशन आपूर्ति, पैट्रोल पम्प पर पेट्रोल-डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एलपीजी की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही आपदा स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एडीएम ने बताया कि जल्द ही शीतातु को लेकर एक मकड्रिल किया जायेगा। बैठक में डीएफओ वीके सिंह, सीवीओ आशुतोष जोशी, एसीएमओ ड़ दीपा रूबाली, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत अर्जुन प्रताप, सिंचाई विजेन्द्र कुमार, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, कीर्तिनगर सुनील राज, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, ईओ एमएल शाह, डीडीएमओ बृजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!