चमोली : होम स्टे में विदेशी नागरिक के रुकने पर पुलिस को लिखित जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने गुरुवार होम स्टे स्वामी का चालान किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि चमोली पुलिस चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए होटल, होम स्टे में चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान सामने आया कि गंगा दत्त ने अपने होम स्टे बानुणी देवस्थली, देवाल में एक ब्रिटिश नागरिक को ठहराया गया। नियमानुसार स्थानीय अभिसूचना इकाई, स्थानीय थाने को विदेशी नागरिक के ठहरने की सूचना देनी थी। पुलिस ने होम स्टे संचालक का पांच हजार का चालान किया। पुलिस ने बताया गैरसैंण में एक होटल और थराली क्षेत्र में दो होम स्टे में भी विदेशी नागरिकों के ठहरने की सूचना देने में लापरवाही पर सम्बन्धित होटल प्रबन्धक को नोटिस भेजे जा रहे हैं। (एजेंसी)