शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त धन देने की मांग
पार्षदों नवनियुक्त नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को बताई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पार्षदों ने नवनियुक्त नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से मुलाकात करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि देने की मांग उठाई। कहा कि धनराशि के अभाव में लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गुरुवार को पार्षदों ने नवनियुक्त नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से मुलाकात की। पार्षदों ने सुखपाल शाह ने कहा कि वर्ष 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीब परिवारों ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किए थे। लेकन, नगर निगम ने उन गरीब परिवारों को अब तक 12000 रुपये की धनराशि नहीं दी जिन्होंने अपने परिचितों से पैसे उधार लेकर शौचालयों का निर्माण करवाया दिया है। जबकि, 15 अक्टूबर 2022 को बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। वहीं, पार्षदों ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पर्याप्त किस्त नहीं मिलने पर भी रोष व्यक्त किया। कहा कि एक ओर केंद्र सरकार गरीब के हित में तरह-तरह की योजनाएं चला रही है वहीं, नगर निगम जनता के हितों को लेकर लापरवाह बना हुआ है। मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने पार्षदों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर पार्षद परशुराम, अनिल नेगी, परमिंदर रावत आदि मौजूद रहे।