बंदरों के आतंक से कर्णप्रयाग के लोग परेशान
चमोली। बंदरों के आतंक से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशान है। फसलों अलावा घरों में रखी खाद्य सामग्री भी बंदर छीन ले जा रहे हैं। यही नहीं नगरों में बंदरों के झुंड से लोग आवागमन करने में भी घबरा रहे हैं। कई पैदल रास्तों पर बंदरों के आतंक से लोगों ने आवागमन बंद कर दिया है।
नपा क्षेत्र के शक्तिनगर, सुभाषनगर सहित कई वार्डों में बंदर झुंड के रूप में आ रहे हैं। हालात यह है कि आंगन में सब्जियों के अलावा घरों में खाद्य सामग्री भी यहां सुरक्षित नहीं है। यही नहीं बंदर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। सुभाषनगर के पुष्कर सिंह रावत सहित अन्य का कहना है कि बंदरों के आतंक से स्कूली बच्चों को खतरा बना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंदरों के आतंक से लोग परेशान है। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलदेव रावत आदि का कहना है कि बंदरों, सूअरो के आतंक से ग्रामीण फसलों चौपट कर दी है। जनप्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों आतंक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है।