आग से डेढ़ लाख रुपये का गन्ना जलकर नष्ट
रुड़की। पीतपुर निवासी संदीप पुत्र फूल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के पास उसके खेत में गन्ने की फसल खड़ी थी। खेत के पास सड़क के गड्ढों में गांव के कुछ लोग जबरन घर का कूड़ा, कर्कट, गोबर आदि डालते रहे हैं। सोमवार को उन्होंने कूड़ा, कर्कट के साथ ही घर के चूल्हे की राख भी कुरड़ी पर देंक दी। आरोप लगाया कि राख में मौजूद चिंगारियों से उसके गन्ने के खेत में आग लग गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे लोगों ने आधे घंअे की मशक्कत के बाद आग तो बुझा दी, लेकिन तक तब उसका करीब डेढ़ लाख रुपये का गन्ना जलकर नष्ट हो चुका था। संदीप ने गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है।