ग्रामीण क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से दो दिवसीय ग्रामीण क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालीबाल एवं कबड्डी के साथ ही लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं 100 मीटर दौड में युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। वलीबाल में यंग स्टार कोठगी युवा क्लब एवं कबड्डी में एक्सप्रेस टीम की विजेता रही। ब्लाक अगस्त्यमुनि के कोठगी में आयोजित खेल प्रतियोगिता में कोठगी, चोपता, गंधारी, मरोड़ा, बौरा, घोलतीर, तिलड़ी, नगरासू, चोपड़ा, रतूड़ा सहित कई गांवों के युवा मण्डल एवं युवाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता में एक्सप्रेस टीम विजेता तथा युवा मण्डल तिलणी उपविजेता रही। एकल खेल प्रतियोगिता रस्सी कूद महिला वर्ग में अंजली प्रथम, हिमानी द्वितीय एवं आस्था तृतीय, 100 मीटर दौड में दीपीका प्रथम, प्रिया जग्गी द्वितीय तथा तनीषा तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद पुरुष वर्ग में मनीष प्रथम, आयुश द्वितीय एवं पवन तृतीय, जबकि महिला वर्ग में तनीशा प्रथम, प्रिया द्वितीय एवं शिवानी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट कोच प्रशान्त बिष्ट ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विजेताओं को मेडल, ट्रफी, टी-शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राइंका कोठगी के प्रधानाचार्य डीएस पंवार, आयोजक केन्द्र के जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विजयपाल, राजेन्द्र, मयंक, सुमित एवं युवा मण्डल अध्यक्ष अक्षय कुमार मौजूद थे।