उत्तराखंड

रणधार बांगर में 60 आर्थिक कमजोर छात्रों को बांटी स्कूल ड्रेस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। कमला डालमिया चौरिटी ट्रस्ट कोलकाता के सहयोग से जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर में 60 निर्धन छात्रों को स्कूल ड्रेस व ट्रैक सूट तथा 65 बच्चों को एक एक जोड़ी मौजे वितरित किए गए। विद्यालय परिवार ने इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट का आभार जताया। जखोली ब्लाक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणधार बांगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने छात्रों को अपने बचपन से लेकर आज तक के मुकाम पर पहुंचने की प्रगतिशील गाथा सुनाई। कहा कि मैं अपना यह जीवन सदैव जनता के लिए समर्पित रखूंगी। विद्यालय में क्रीडा स्थल के ऊपर सीड़ियों के निर्माण एवं छात्र छात्राओं को क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने बाबा विनय ब्रह्मचारी के सहयोग से अभी तक हजारों निर्धन परिवारों को राशन, त्रिपाल तथा कंबल एवं अनेक विद्यालयों में निर्धन छात्र छात्राओं को वस्त्र वितरण करा चुके है। कहा कि यदि हम इस जीवन में किसी के कुछ काम आ सके तभी हमारा जीवन सफल एवं सार्थक है। कमला डालमिया चौरिटी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से विद्यालय में वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इसमें मेरी केवल सेविका की भूमिका है। बताया कि इससे पूर्व ट्रस्ट के माध्यम से राइका जाखाल में 200 छात्र छात्राओं को गरम ट्रैकसूट, मौजे एवं टोपिया वितरित किए जा चुके है। अंत में अतिथियों एवं छात्र छात्राओं ने सामूहिक भोजन एक साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं को जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार के साथ नगद धनराशि भी प्रदान की गई। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री अनिता कोठारी, विद्यालय के प्रबंधक संपूर्ण सेमवाल, प्रधानाचार्य सतीश सेमवाल, स्वर्ग आश्रम के विनय ब्रह्मचारी, जखवाली तल्ली की प्रधान दीपा देवी, सतवीर सिंह धिरवाण, दीवान सिंह धिरवाण, पीडी सेमवाल, स्वामी सत्यानंद, तिरेपन सिंह धिरवाण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!