मॉक ड्रिल: कोटद्वार बेस चिकित्सालय में पहुंचा कोरोना संक्रमित, तुरंत मिला उपचार
कोरोना से बचाव की तैयारियों को लेकर बेस अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोरोना की लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। जिसके तहत राजकीय बेस चिकित्सालय में पहुंचे एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तुरंत उपचार दिया गया।
केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को बेस चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल में बेस चिकित्सालय में कोरोना की तैयारियों को परखा गया। पीपीई किट पहने चिकित्सकों ने तुरंत संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया और उसे ऑक्सिजन देते हुए उपचार दिया। अभियान के दौरान लोगों को बचाने के लिए अधिकारियों ने मास्क, बूस्टर डोज से लेकर कई तरह की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को परखा । मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता,आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड,आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, डॉक्टर,नर्स आदि की उपलब्धता और क्षमताओं को ध्यान में रखा गया। मालूम हो कि मॉक ड्रिल ऐसा अभ्यास है कि, जिसमें भाग लेने वाले ठीक उसी तरह अभ्यास करते हैं कि आपता या आपातकाल के दौरान कैसे प्रतिक्रिया देंगे। कोरोना के बढ़ते खतरे की आशंका के बीच कैसे इलाज किया जाएगा। सारी जानकारियां अभ्यास के रूप में दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना से जंग के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय पूरी तरह तैयार है। इसके लिए आमजन को भी जागरूक किया जाएगा। अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज व तीमारदारों से मास्क का उपयोग करने की भी अपील की जा रही है।