मॉक ड्रिल कर परखी स्वास्थ्य सुविधाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पौड़ी जनपद में मंगलवार को कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी परखने, चिकित्सा प्रबंधन का परीक्षण करने के साथ ही चिकित्सा तंत्र को सक्रिय करने के लिए जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि जनपद में कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिये व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा चुकी हैं। जनपद में 396 आइसोलेशन बैड, 167 आईसीयू बैड उपलब्ध हैं। साथ ही 119 वेंटीलेटर क्रियाशील स्थिति में हैं, इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण भी किया जा चुका है।
मॉकड्रिल स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आइसोलेशन बैड की क्षमता, आक्सीजन बैड की उपलब्धता, आइसीयू बैड वैंटीलेटर की सुविधा, डाक्टर, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा वर्करों की उपलब्धता जैसे मापदंडों पर केन्द्रित रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल की निगरानी हेतु निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को चिकित्सालयों में मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड टीकाकरण से छूटे लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।