अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत
ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें सवार युवक जख्मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर आपातकालीन 108 सेवा मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल को एम्स में भर्ती कराया गया। गंभीर चोटें लगने की वजह से युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार की देर रात हुई। 30 वर्षीय भरत पुत्र किरतपाल निवासी ग्रामसभा गढ़ी मयचक,ाषिकेश देहरादून से कार में सवार होकर घर लौट रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने जख्मी हालत में किसी तरह से भरत को कार से बाहर निकालकर आपातकालीन 108 सेवा को सूचित किया, जिसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि यह हादसा कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हुआ। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।