उत्तराखंड

वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम पेश किए

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में लगातार स्थान पाने वाले अगस्त्यमुनि नगर के शिक्षण संस्थान गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर, अगस्त्यमुनि का प्रथम वार्षिक महोत्सव संपंन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए भारत के विभिन्न प्रान्तों की सांस्तिक झलकियों एवं लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियों से अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवक संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा के नाम पर देहरादून के लिए पलायन हुआ, किंतु आज पहाड़ में मिल रहे बेहतर शैक्षणिक माहौल के चलते यहां के छात्र मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबन्धक सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला ने विद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखते हुए बताया कि 2002 में 15 छात्रों से प्रारम्भ हुआ विद्यालय का सफर आज 650 से अधिक छात्र छात्राओं तक पहुंच चुका है। विद्यालय ने वर्ष 2016 में बोर्ड परीक्षा में मील का पत्थर स्थापित किया जब हाई स्कूल की छात्रा आइशा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय को तीन बार प्रदेश स्तर पर दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उन्नयन पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुऐ गौरी मेमोरियल आज संपूर्ण उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जनपद का नाम रोशन कर रहा है। वंदना, स्वागत गीत के साथ शुरू हुई सांस्तिक प्रस्तुतियों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बूम बूम, सुनो गौर से दुनियावालों, ओ रे नटखट, हौसियां मिजाजा, छोरी चंद्रा, हिट मधुली मेरा पहाड़ा, झूमर डांस, पिंगली पिछोड़ी, भरत नाट्यम, नेपाली गीत, पहाड़ी नटी नृत्य, महिसासुरमंर्दनी स्तोत्र समेत केदार घाटी के सुप्रसिद्घ पाडंव नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय चमोला एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैलाश बेंजवाल ने सबका आभार प्रकट किया। मौके पर विद्यालय की संरक्षक राधा चमोला, प्रो़ बीपी नैथानी, जिपंस कुलदीप कंडारी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन जमलोकी, ड. जैक्सवीन नेशनल स्कूल के चेयरमैन लखपत राणा, एपीएस के प्रबन्धक महावीर रमोला, गढ़कवि जगदम्बा चमोला, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम नेगी, डीसी भट्ट सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!