पार्किंग ठेकेदार पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
पिथौरागढ़। वार्ड-दो सभासद ने पालिका के पार्किंग ठेकेदार पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को वार्ड-दो सभासद हसीब अहमद ने पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पार्किंग ठेकेदार पालिका नियमों के विरुद्घ वाहनों से अधिक रकम वसूल रहा है। जबकि पार्किंग नियम के अनुसार केवल मेला अवधि में छोटी गाड़ियों से 50 रुपए और बड़ी गाड़ियों से 100 रुपए शुल्क वसूलना तय किया गया है। लेकिन मेला अवधि समाप्ति के बावजूद भी संबंधित ठेकेदार पार्किंग शुल्क छोटी गाड़ियों से 20 और बड़ी गाड़ियों से 50 रुपए लिया जा रहा है। सभासद और वाहन चालकों ने ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की मांग की है। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित ठेकेदार को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी। मामले में दोषी पाए जाने पर ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।