निबंध प्रतियोगिता में अमीषा, प्रियंका, श्वेता ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा हिन्दी दिवस/पखवाडा कार्यक्रम के अतंर्गत मेरा युवा भारत विषय पर नगर निगम कोटद्वार के सभागार में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
14 से 29 सितम्बर 2024 तक मनाये गये हिन्दी दिवस/पखवाड़ा के अन्तिम दिवस में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी ने कहा कि हिन्दी हमें संस्कारवान बनाती है साथ ही देश की संस्कृति का संरक्षण भी हिन्दी से किया जाता है आज भी हिन्दी विश्व में सर्वाधिक बोले जाने वाली तीसरी भाषा है और संविधान की आठवीं सूची में 12 भाषाओं में हिन्दी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कार्यक्रम में बोलते हुए राकेश मोहन ध्यानी प्रवक्ता राइका कण्वघाटी ने कहा कि हमारा सदैव प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक लोगों तक हिन्दी पहुंचे, लोग हिन्दी बोलें, हिन्दी लिखें और हिन्दी में अधिक से अधिक बात करें। हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा श्वेता भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरव रावत ने किया। इस मौके पर हर्षित शर्मा, नमन भटनागर, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी अनुजा, उजिता रावत, भगवंत ग्लोबल प्रशिक्षण संस्थान कोटद्वार, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज घमण्डपुर के छात्र उपस्थित रहे।