पक्षी परिवार से बचेंगे पक्षियों की प्रजातियां
पक्षियों के संरक्षण के लिए शिक्षक ने शुरू की पहल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बदलते पर्यावरण में पक्षियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। कई प्रजातियां विलुप्ती की कगार में पहुंच गए हैं। ऐसे में पक्षियों के संरक्षण के लिए शिक्षक दिनेश कुकरेती ने पक्षी परिवार से बचेंगे पक्षियों की प्रजातियां पहल शुरू की है।
आंदोलनकारी व समाज सेवी आनंद सिंह गुसाईं की पुण्य तिथि पर आयोजित महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व लैंसडौन विधायक दलीप सिंह रावत ने मेरा परिवार पक्षी परिवार पहल का शुभारंभ किया। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिनेश कुकरेती की इस पहल का स्वागत किया। कोटद्वार नंदपुर निवासी शिक्षक दिनेश कुकरेती ने बताया कि आगामी दस वर्षो में उत्तराखंड एक लाख परिवार के अंतर्गत पक्षी परिवार बनाएगा। जो पक्षियों को बचाने हेतु कार्य करेगा। कार्यक्रम में शिक्षक की ओर से गिद्ध संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की भी प्रसंसा की गई। इस मौके पर धनपाल सिंह रावत, कमलेश कंडारी, मनोज पटवाल, बृजपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।