मोरी पीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, भटक रहे मरीज
– पीएचसी में दो साल से धूल फांक रही एक्सरे मशीन
उत्तरकाशी। मोरी मुख्यालय में ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरीजों को आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। यहां दो साल से एक्सरे मशीन धूल फांक रही है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना 20 अप्रैल 1986 को हुई थी। तब से लेकर अब तक राज्य बनने पर भी स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा बना है। हाल ये हैं कि गत दो साल पहले एक्सरे मशीन लगी थी, जिसके संचालन के लिए अभी तक कोई टेक्निशियन नहीं आया है। जिस कारण स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश के रोहडू में जाना पड़ रहा है। मोरी व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, विपिन चौहान, संजय राणा आदि ने बताया कि यदि हफ्ते भर एक्सरे मशीन में टेक्नीशियन की तैनाती जल्द न हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के प्रभारी डक्टर फराज अब्दुल्लाह खान ने बताया कि टेक्नीशियन न होने के कारण एक्सरे मशीन बन्द पड़ी है। उनका कहना है कि यह प्रकरण उच्च अधिकारियों की जानकारी में भी है और स्वास्थ्य केंद्र के स्तर से कई बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।