कोटद्वार-पौड़ी

कोहरे के कारण हाइवे पर विजुअल्टी 50 मीटर पर पहुंची

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। कोहरे और शीत लहर के चलते मैदानी क्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट मे है। जहां ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हैं। मैदानी क्षेत्र मे कोहरे के चलते सूर्यदेव के दर्शन को लोग तरस गए हैं। रविवार को कपकपाती सर्दी के चलते लालढांग क्षेत्र के देहाती बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर कोहरे के कारण विजुअल्टी 50 मीटर पर आ गई। जिसके चलते यातायात कि रफ्तार भी थम कम रही। जहा दिन भर सूरज नजर नहीं आया। सर्दी के चलते जगह-जगह लोग अलाव जलाते नजर आए। हर कोई सर्दी से निजात पाने को आसरा ढूंढ़ता रहा। खेतों में फसल की निराई और गन्ना छिलाई करने मे मजदूरों को मशक्त करनी पड़ रही है। एक ओर कड़ाके की सर्दी का कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं खेतों में लगी आलू, मटर ,बेंगन, फ्रास्बीन सहित अन्य सब्जियां कोहरे के कारण बर्बाद होने के कगार पर है। जबकि गेहूं, सरसों आदि फसलों को इसका लाभ भी मिल रहा। वहीं सर्दी का असर डेयरी किसानों पर भी नजर आ रहा है। ठंड के कारण दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी 25 से 30: कम होने लगा है। स्थानीय किसान सरबजीत सिंह, संदीप सिंह, सर्बन सिंह, रतन सिंह, आदि का कहना है कि कई वर्षो बाद कड़ाके की सर्दी पड़ी है। जिससे गेहूं और सरसो आदि की फसल की लाभ मिलेगा, लेकिन सब्जी मे आलू, मटर, फ्रास्बीन आदि में किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!