आयुक्त आज करेगें जोशीमठ का दौरा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित घरों का सर्वे काम तेजी से शुरू किया गया है। इसके लिए अफसरों और कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। यदि जरूरत पड़ी तो और भी कार्मिकों की तैनाती की जाएगी। कमिश्नर ने बताया कि सबसे पहले जो घर असुरक्षित हैं, उन लोगों को वहां से शिफ्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है ताकि किसी तरह की हानि न हों। लोगों को बेहतर सुविधा दी जा रही है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। आयुक्त गुरुवार को फिर जोशीमठ का दौरा करेंगे।