कोटद्वार-पौड़ी

भाष्कर व दिव्यांशी को उत्कृष्ट स्वयं सेवी का पुरस्कार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
राजकीय इंटर कॉलेज द्वारीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। भाष्कर डोबरियाल और दिव्यांशी रावत को उत्कृष्ट स्वयं सेवी का पुरस्कार दिया गया।
शिविर के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान कलोड़ी विजर्य ंसह, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बड़थ्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य दयूसा राजमोहन सिंह नेगी, प्रधान च्वरा अर्जुन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, संकल्प गीत, लक्ष्य गीत और गढ़वाल लोकनृत्व व राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवा को नशे से दूर रहना है, तभी प्रदेश व देश संस्कारवान बनेगा। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत डबराल ने किया। इस मौके पर छात्र अजय, प्रियांशु सिंह गुसांई, प्रियांशु पंवार, सोनम, शिवानी, ज्योति, मेद्या, खुशी, काजल को शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रमोद कुकरेती, विनीता आदि मौजूद थे। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन विकास मोहल्ला सतपुली में स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर नशामुक्त उत्तराखण्ड-संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड की मुहित को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी देव कुमार और व्यायाम शिक्षक विनय रावत द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर संपन्न
कोटद्वार।
जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। समापन कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लक्ष्यगीत के अलावा गढ़वाल और कुमाऊंनी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोहा। स्वयं सेवी धु्रव बंदूणी की नशा मुक्ति कविता, अभय रावत का भाषण, कुमाऊंनी गीत बोल हीरा बोल पर कोमल और अभय का नृत्य प्रथम स्थान पर रहा। विशेष शिविर में गु्रप ए, भोजन व्यवस्था में ग्रुप बी, परियोजना कार्य में ग्रुप सी, सांस्कृतिक क्रिया कलाप में ग्रुप डी प्रथम स्थान पर रहा। स्वयं सेवी तनीषा धस्माना को उत्कृष्ट शिवरार्थी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष ढौंडियाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिवाकर सुंदरियाल, भगवान सिंह राणा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजे सिंह रावत, श्रीमती मुन्नी देवी, सुशीला, रतनमणि, सुमित रावत, प्रभुदयाल, प्रदीप रावत, आरती देवी, उर्मिला देवी, अनीता, कांति, संगीता, मंजू, सीमा, पिंकी, माया, सतेश्वरी, दिक्का देवी, सुमित्रा, कलावती, बबली, प्रतिभा, जमोत्री, किरन, कल्पेश्वरी आदि मौजूद थे।

सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर शुरू
कोटद्वार।
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर नशामुक्ति अभियान के साथ ग्राम रणस्वा और बुरसोली में शुरू हो गया है। स्वयं सेवियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में अपने विवाह समारोह में किसी भी प्रकार की शराब पार्टी का आयोजन नहीं होने देगें।

प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एनएसएस के कार्यक्रम समंवयक पुष्कर सिंह नेगी बताया कि मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंउल महावीर सिंह बिष्ट की प्रेरणा से गढ़वाल मंडल की 350 शिक्षण संस्थाओं के 24 हजार स्वयं सेवी नशामुक्ति अभियान चलाकर गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करके उन्हें शपथ दिलाकर नशामुक्त उत्तराखण्ड-संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के संकल्प पत्र भरवा रहे है। कार्यक्रम अधिकारी सतीश चंद्र शाह के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने ग्राम रणस्वा व बुरसोली में नशामुक्ति रैली निकालकर लोगों को शादी समारोहों में खुलेआम शराब न परोसने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत रणस्वा प्रधान पूनम राणा, महिला मंगल दल अध्यक्षा सुनीता देवी, पूजा नेगी, सतेश्वरी देवी, द्रौपदी देवी, जयंती देवी, शाकंबरी देवी, सुनीता देवी, शिबी देवी, गुड्डी देवी, लक्ष्मी देवी, विद्याता देवी, रूपा नेगी सहित 38 महिलाओं ने शादी के नाम पर होने वाली शराब पार्टी का आयोजन न करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!