शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा आर्दश विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार परिसर में शिक्षक कर्मचारी सम्मान का समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पीटीए अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही हमारे देश को दार्शनिक एवं विद्वान राष्ट्रपति के रूप में डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जैसे महान व्यक्ति मिले। साथ ही उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए गुरूओं का सम्मान करने की प्रेरणा दी।
अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य जगमहोन सिंह रावत व प्रवक्ता चन्द्रमोहन असवाल द्वारा सरस्वती माता व स्व0 डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस कोरोना महामारी के काल में सभी उपस्थित लोगों द्वारा सैनेटाइजेशन व मास्क सहित सामाजिक दूरी का पालन किया गया। प्रधानाचार्य जगमोहर्न ंसह रावत द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मान से शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक बढ जाती है। साथ ही प्रधानचार्य ने समारोह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कॉलेज के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट पर संतोष व्यक्त किया। पीटीए अध्यक्ष महेन्द्र कुमारअग्रवाल व पूर्व डीसीडीएफ की डायरेक्टर श्रीमती मंजू अग्रवाल द्वारा उपस्थित विद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारी व कार्यालय स्टॉफ सहित कुल 43 लोगों को स्मृति चिन्ह व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया। समारोह में श्रीमती मंजू अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, चन्द्रमोहन अग्रवाल, पूरण चंद्र धूलिया, रईस अहमद सलमानी, सादर सिंह रावत, के.एस. चौहान सहित अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।