चमोली। सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर रामलीला मैदान गैरसैंण में महिलाओं का क्रमिक धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। उक्रांद के रानीखेत जिलाध्यक्ष गजे सिंह नेगी ने आंदोलन का सर्मथन करते हुए शीघ्र सरकार से यहां विशेषज्ञ चिकित्स तैनात करने की मांग करते हुए कहा कि जब ग्रीष्मकालीन राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के हाल का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है। शुक्रवार को क्रमिक धरने के दसवें दिन महिला मंगल दल ग्वाड़ तल्ला की अध्यक्ष पुष्पा देवी के नेतृत्व में विनोद पंवार, धर्मा, देवकी, शकुंतला, बीना, विमला, सुनीता, जमुना, सुमन, मन्ना, जानकी, गंगा आदि आंदोनलकारी महिलाएं शामिल रहीं। आंदोलन के संयोजक व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।