अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की जन जागृति यात्रा सोमवार को रानीखेत पहुंची। प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शिव सिंह रावत के नेतृत्व में पहुंची यात्रा के दौरान ताड़ीखेत में जन संवाद रैली रैली का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन के उद्देश्य आज पूरी तरह हाशिए पर डाल दिए गए हैं। कुमाऊं के विशाल क्षेत्र को छोड़कर अल इंडिया इन्स्टीट्यूट अफ मेडिकल साइंस जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को कुमाऊं के नाम पर कुमाऊं के बर्डर पर यूपी की सीमा से लगे जिलों में स्थापित किए जाने पर सवाल उठाए। कहा कि तराई में मेडिकल संस्थान खोलने का पहाड़ के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। मरीजों को यहां तक पहुंचने में ही काफी खर्च उठाना पड़ेगा। जबकि इन ऊधमसिंह नगर जिले और आस-पास पहले से अस्पतालों की भरमार है। उन्होंने राज्य में प्रस्तावित एम्स को कुमाऊं के मध्य में सोमेश्वर विधानसभा में बनाए जाने की मांग उठाई। कहा कि इसका लाभ सभी को मिलेगा। इसके अलावा परिसीमन को क्षेत्रफल की आधार पर किए जाने, अंकिता भंडारी की हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जानो, प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक, घोटालों पर प्रभावी रोक लगाने, दुर्दशाग्रस्त सड़कों की मरम्मत आदि मांगें भी जोर-शोर से उठाईं। यात्रा में पूर्व सैनिक संगठन काशीपुर के महासचिव जगदीश चंद्र बौड़ाई, पूर्व सैनिक संगठन काशीपुर के महासचिव जगदीश कठायत, बगेश्वर जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत आदि शामिल रहे।