सड़क दुर्घटना में गुलदार के शावक की मौत
हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर में पिनाका होटल के पास हाईवे क्रस करते हुए गुलदार के शावक की अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण मौत हो गई। नर शावक की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है। देर रात वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर टीम के साथ गश्त कर श्यामपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाईवे में पिनाका होटल के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे कोई जानवर पड़ा दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह गुलदार का शावक था। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई थी। हाईवे पर तेज गति से दौड़ते वाहन वन्य जीवों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। इससे पहले भी 12 मार्च 2021 को सज्जनपुर के पास हाईवे को पार करते हुए सात वर्ष के नर गुलदार की दुर्घटना मे मौत हो गई थी। वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार सुबह डक्टरों की संयुक्त टीम ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को श्यामपुर रेंज स्थित परिसर में ही उसका दाह संस्कार कर दिया गया।