छात्रसंघ ने उठाई परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: छात्र संघ पदाधिकारियों ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से बीएड परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है। कहा कि उक्त तिथि पर सीटीईटी की परीक्षा भी है। ऐसे में विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
गुरुवार को छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की प्राचार्य डा.जानकी पंवार के माध्यम से विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से बीएड परीक्षा की तिथि घोषित की गई है। लेकिन, दो, चार व छह फरवरी को सीटीईटी की परीक्षा भी होनी है। ऐसे में विश्वविद्यालय को उक्त तिथि में होने वाली परीक्षाओं में बदलाव करना चाहिए।