निगम कर्मी गंभीरता व ईमानदारी से कार्य करें : रावत
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर की ओर से प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर निगम कर्मियों एवं श्रीनगर के स्थानीय लोगों ने श्रीनगर को नगम निगम बनाए जाने पर डा. धन सिंह रावत का आभार जताया। कार्यक्रम में डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में देश के टॉप-10 नगर निगमों में शामिल कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए उन्होंने निगम कर्मियों को इसके लिए जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम कर्मियों को गंभीरता व ईमानदारी से कार्य करने को कहा।
नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डा. रावत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज से ही शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन व नगन निगम प्रशासन को भी निर्देशित किया। कहा अतिक्रमण के दायरे में किसी का भी घर आएगा उसे भी हटाया जाएगा। कहा नगर निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही दो पार्किंग और बनाई जाएंगी। एक पार्किंग उन्होंने धारी देवी के पास बनाए जाने की बात कही। डांग, विल्वकेदार सहित तीन स्थानों पर सामुदायिक भवन बनाएं जाएंगे। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण, वरिष्ठ भाजपा नेता मातबर सिंह रावत, अतर सिंह असवाल, मोहनलाल जैन, गणेश भट्ट, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)