सेशनल अंक सुधार परीक्षा सम सेमेस्टरों के अनुसार कराए जाए
श्रीनगर गढ़वाल : जय हो छात्र संगठन ने छात्र हित में विषम सेमेस्टरों की सेशनल अंक सुधार परीक्षा विषम सेमेस्टर में करवाए जाने तथा सम सेमेस्टर की सेशनल अंक सुधार परीक्षा सम सेमेस्टरों के अनुसार कराए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में गुरुवार को छात्र नेता कैवल्य जखमोला के नेतृत्व में छात्र गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार से मिले।
इस दौरान छात्र नेता कैवल्य जखमोला, पुनीत अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी प्रथम वर्ष की अंक सुधार सेशनल परीक्षा द्वितीय वर्ष में देते है। जबकि तृतीय वर्ष में छात्रों को सेशनल परीक्षा की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है। साथ ही द्वितीय वर्ष की अंक सुधार सेशनल परीक्षा करवाने की अनुमति तृतीय वर्ष में दी जाती है। चतुर्थ सेमेस्टर में छात्रों को यह सुविधा प्रदान नहीं की जाती है। इन परीक्षाओं की अनुमति पाठ्यक्रम पूर्ण होने के बाद छात्रों को दी जाती है। जिससे छात्रों का एक साल खराब हो रहा है। उन्होंने छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द विषम सेमेस्टरों की सेशनल अंक सुधार परीक्षा विषम सेमेस्टर के अनुसार करवाएं जाने तथा सम सेमेस्टर की सेशनल अंक सुधार परीक्षा सम सेमेस्टरों के अनुसार कराए जाने को लेकर अनुमति प्रदान करने की मांग की है। इस मौके पर चिराग बहुगुणा, अमित रतूड़ी, मंयक बिष्ट, अंशिका नेगी, मानसी, मोहित, तानिया, सिमरन, अक्षिता रावत आदि मौजूद थे। (एजेंसी)