43 छात्रों को मिला बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआईटी) उत्तराखंड श्रीनगर के सत्र 2022-23 में छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट दिलाने के लिए संस्थान की ओर से जोरों पर प्रयास किया जा रहा है। अभी तक सभी विभागों को मिलाकर कुल 43 छात्रों को विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रतिवर्ष 11 लाख रुपये के औसत पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिला है। वर्तमान सत्र के प्लेसमेंट ड्राइव में योग्य छात्रों में से 52 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है। संस्थान का अभी तक का अधिकतम वेतन पैकेज 21 लाख रुपये प्रतिवर्ष जबकि न्यूनतम वेतन पैकेज 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा है।
एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी का कहना है कि संस्थान के प्लेसमेंट ऑफर की संख्या और औसत वेतन पैकेज दोनों ही मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। न केवल आईटी कंपनियों बल्कि मैकेनिकल और सिविल स्ट्रीम की कोर कंपनियों में भी उच्च प्लेसमेंट प्रतिशत हासिल किया गया है। एनआईटी उत्तराखण्ड में पहली बार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 66 प्रतिशत छात्रों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 52 प्रतिशत छात्रों और सिविल इंजीनियरिंग के 43 प्रतिशत छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है। कहा आने वाले महीनों में कई और बहुराष्ट्रीय कंपनियां आनलाइन/आफलाइन माध्यम से संस्थान में प्लेसमेंट प्रक्रिया का संचालन करने वाली है। उन्होंने करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्यों डा. हरिहरन मुथुसामि, डा. विकास कुकशाल, डा. प्रशांत तिवारी, डा. रोहित कुमार, विकास कोठारी और पवन राणा के प्रयासों की सराहना भी की। (एजेंसी)