एनआईटी उत्तराखंड और एनआईटी हमीरपुर ने साईन किया एमओयू
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी और एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने हस्ताक्षर किए हैं।
प्रो. अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रुपांतकारी सुधारों जैसे कि शिक्षा को अधिक समग्र, लचीला, बहुविषयक और बहु-संस्थागत बनाने की आवश्यकता है। जिससे कि प्रत्येक छात्र में समाहित अद्वितीय क्षमताओं को बाहर लाया जा सके और एक बार पुन: भारत को ज्ञान की वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के मध्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में वंचित परिवर्तन करने, छात्रों को बहुआयामी और अंत:विषय शिक्षा प्रदान करने, उनके कौशल और रोजगार योग्यता का विकास करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का क्षमता निर्माण करने के लिए किया गया है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. सूर्यवंशी ने समझौते पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि एनआईटी उत्तराखंड एक नव स्थापित संस्थान है उसके युवा और प्रतिभावान संकाय सदस्य एनआईटी हमीरपुर के अनुभवी संकाय सदस्यों के साथ मिलकर अनुसन्धान और बौद्धिक सम्पदा संरक्षण के नए मानक स्थापित कर सकते है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों को शिक्षा और अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों में करीब लाने और छात्रों को अद्वितीय प्रदर्शन करने के लिए प्रतिस्पर्धी माहौल पैदा करने में सक्षम होगा। (एजेंसी)