केदारनाथ/बद्रीनाथ/देवप्रयाग/ऋषिकेश । एक ओर मुख्य सचिव बनने के बाद पहली बार केदारनाथ धाम गए ओमप्रकाश पूरे लाव लश्कर के साथ वहां जारी निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे थे तो दूसरी तरफ तीर्थ पुरोहित भाजपा सरकार का पिंड दान कर रहे थे।पितृ पक्ष में भाजपा सरकार का पिंडदान का यह आयोजन बद्रीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री,देवप्रयाग संगम ऋषिकेश समेत अन्य धार्मिक स्थलों में भी किया गया। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को कम में तेजी लाने को कहा। इसके अलावा पुरोहितों की भवन सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया।
बीते तीन महीने से उत्त्तराखण्ड के चारों धाम के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम एक्ट का विरोध कर रहे हैं। जब मुख्य सचिव ओमप्रकाश केदारनाथ पहुंचे तो तीर्थ पुरोहितों ने पिंडदान के साथ नारेबाजी भी की और अपनी मांगों से जुड़ा एक पत्र भी सौंपा।