टे्रन से कटकर व्यक्ति की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद से कोटद्वार आने वाली ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि रेलवे के आरपीएफ की ओर से सूचना दी गई कि सांय को करीब 6 बजे नजीबाबाद से कोटद्वार आने वाली टे्रन की चपेट में आने से कौड़िया निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र जशवंत सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय बेस अस्पताल लेकर आई। एसएसआई ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली जा रही है।