रेडियो दिवस मनाया
नई टिहरी। विश्व रेडियो दिवस पर राइंका मरोड़ा में रेडियो दिवस मनाया गया। छात्रों को रेडियों के बारे में जानकारी दी गई। वृक्षमित्र ड़ त्रिलोक चंद्र सोनी ने बताया कि वर्ष 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा। वर्ष 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने उक्त प्रस्ताव को स्वीकार किया। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व रेडियो दिवस के प्रस्ताव पर मुहर लगाई और 13 को फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कुछ सालों पूर्व गांवों में सशक्त संचार का माध्यम रेडियो हुआ करता था। सभी प्रकार की सूचनाओं और घटना की जानकारी रेडियो के माध्यम से मिलती थी। लेकिन बदलते वक्त ने रेडियो की प्रासंगिकता को कम करके रख दिया, जिसके बाद टीवी व अन्य संचार साधनों ने रेडियो की जगह ले ली। कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम कर लोगों को दोबारा रेडियो से जुड़ने का काम किया है। इंद्रदेव वशिष्ठ ने छात्रों को बताया कि पूर्व में रेडियो ज्ञान का उपयोगी साधन था, हर वर्ग के लोग रोडियो का उपयोग करते थे,उन्होंने छात्रों को जीवन में रेडियो का उपयोग करने की सलाह दी है। मौके पर गिरीश कोठियाल, नवीन भारती, अंकिता, साक्षी, पूजा, प्रतिमा, ज्योति, पायल, किरन, सीता, तनिशा, महेश, आशीष, प्रिंसराज,हरेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह, हरीश, रोहित, तेजेन्द्र आदि उपस्थित थे।