रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की तर्ज पर वे केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का संचालन करें। यात्रा के दौरान संबंधित विभागों द्वारा अच्छी तरह कार्य किया जाए सके इसके लिए अफसरों को यात्रा के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि यात्रा के समय उन्हें कोई दिक्कत न हो। कलक्ट्रेट में अफसरों की बैठक लेते हुए डीएम ने यात्रा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन करें। कहा कि यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस भी सेक्टर में तैनाती की जाती है उस क्षेत्र के सभी अधिकारियों, कार्मिकों, क्षेत्र के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित करें। निर्देश दिए हैं कि यात्रा के दौरान सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टरों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता न होने, बीमार व कमजोर घोड़े-खच्चरों का संचालन न करने आदि पर कड़ी नजर रखने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार एवं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने सेक्टर अधिकारियों एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को उनको सौंपे गए दायित्वों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में डीडीओ मनविंदर कौर, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ड राजीव गोयल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित सेक्टर अधिकारी एवं सहायक सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।