स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का मूल मंत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकास भवन परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत परियोजना निदेशक एसएस शर्मा के नेतृत्व में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के दौरान कार्मिकों ने परिसर में जगह-जगह फैले कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
विकास भवन परिसर में आयोजित सफाई अभियान में परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय परिसर के साथ-साथ अपने कार्यालय कक्ष, शौचालय आदि को हमेशा साफ रखेगें। हमें स्वच्छता के प्रति स्वस्थ्य वातावरण तैयार करना है। जिससे हम रोग, महामारी आदि से बच सकेगें। स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन का मूल मंत्र है। वहीं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। जिससे कोविड-19 की महामारी से बचाव तथा स्वच्छता होने से कार्यालय कार्य में भी अनुकूलित वातावरण से कार्य करने की क्षमता को गति मिल सकेगी। परियोजना प्रबंधक दीपक रावत ने कहा कि सफाई स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन का अभिन्न अंग है। हमें अपने आस-पास हमेशा सफाई रखनी होगी। सफाई के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। जिससे क्षेत्र में सफाई का स्वस्थ्य वातावरण हो सकें। अभियान के तहत कार्मिकों ने परिसर में फैले गन्दगी को एकत्र कर निस्तारित किया। इसके साथ ही समय-समय पर सफाई अभियान चलाने की बात कही।