जिला पंचायत ग्रामीण बाजारों में बांट रही कूड़ेदान
रुद्रप्रयाग। स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जिला पंचायत द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में कूड़ादान वितरित किए जा रहे हैं। ताकि लोग दैनिक जीवन में कूड़े को नियमित कूड़ेदान में ही डालने की आदत बनाएं। इस दौरान जिला पंचायत की टीम द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के दिशा निर्देशों में जिला पंचायत की टीम ने नगरीय और सड़क से लगे बाजारों में कूड़ेदान वितरित कर रही है। कर निरीक्षक दिनेश नौटियाल, बलवीर नेगी, ज्ञानेंद्र बगवाड़ी एवं सफाई सुपरवाइजर प्रकाश रावत के नेतृत्व में जिला पंचायत की टीम ने अभी तक करीब 300 डस्टबीन बांट दिए हैं जबकि यह प्रक्रिया सतत जारी है। आने वाले दिनों में करीब एक हजार डस्टबीन वितरित किए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने बताया कि एक हजार कूड़ेदान बांटने लगा लक्ष्य रखा गया है। जनपद को जनपद को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए फ्लैक्स बोर्ड, पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। डस्टबीन वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि लोगों को एक नियत स्थान पर कूड़ा डालने की आदत बन सके। उन्होंने आम जनता से भी स्वच्छता बनाने में सहयोग देने की अपील की है।