उत्तराखंड

पब्लिक लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा से जोड़ती है रू कुलपति

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि में पब्लिक लाइब्रेरीज अफ कुमाऊं रीजन इन उत्तराखंड, अपरचुनिटीनिटी एंड चौलेंजेस विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान विवि के कुलपति एवं कार्यक्रम के संरक्षक प्रो़ नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा पब्लिक लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा से जोड़ती है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत में इनकी स्थापना को लेकर हमारा विवि गंभीरता से सोच रहा है। सोमवार को एडी पंत सेंट्रल लाइब्रेरी और राजा राममोहनराय लाइब्रेरी फाउंडेशन,कोलकाता, मिनिस्ट्री अफ कल्चर भारत सरकार के संयुक्त तौर पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो़नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य अतिथि राजा राममोहन राय लाइब्रेरी कोलकाता के डायरेक्टर जनरल फाउंडेशन प्रो़ एपी सिंह, अतिथि प्रो़ हेमंत शर्मा (एसओएस, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, पूर्व संकायाध्यक्ष,कला), मुख्य अतिथि ड नीजा सिंह (पुस्तकालयाध्यक्ष, टीएस स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी,चंडीगढ़), पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो़ भीमा मनराल, उप पुस्तकालयाध्यक्ष ड़ विभाष कुमार मिश्रा ने किया। वक्ताओं ने यह पुस्तकों का दौर है। पुस्तकें हमें ज्ञान के साथ प्रेरित भी करती हैं। समुदाय में शिक्षा की व्यवस्था की सुचारू बनाने के लिए सार्वजनिक पुस्तकालयों की महत्वपूर्ण भूमिका और आवश्यकता है।
दो तकनीकी सत्र का हुआ कार्यक्रमरू कार्यशाला में दो तकनीकी सत्र चलाये गए। प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ ड़ नीजा सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष, टीएस स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी, चंडीगढ़ एवं अध्यक्षता प्रो ़निर्मला पंत ने और दूसरे तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ हेमंत शर्मा और अध्यक्षता प्रो़ अनिल कुमार यादव निदेशक, ग्रीन अडिट ने तमाम जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन ड़ चंद्र प्रकाश फूलोरिया ने किया।
ये रहे मौजूदरू प्रो. जगत सिंह बिष्ट निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय, ड़ देवेंद्र सिंह बिष्ट विवि विशेष कार्याधिकारी, प्रो़ इला साह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो़ अनिल कुमार यादव निदेशक ग्रीन अडिट, प्रो़क केसी जोशी अधिष्ठाता वित्त बजट, रघु तिवारी, ड़ हरीश जोशी प्राचार्य डाइट, प्रो़ सोनू द्विवेदी, प्रो़ निर्मला पंत, ड़ पारुल सक्सेना, ड़ सबीहा नाज, ड़ घनी आर्या, कैलाश छिमवाल, लियाकत अली , ड़ ललित चंद्र जोशी, दिनेश पटेल,भावना नगदली, चंद्रजीत यादव आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!