विभाग की लापरवाही के चलते खुले चैम्बर दे रहे हादसों को न्यौता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के वार्ड नंबर 12 कालागढ़ में डिग्री कॉलेज पानी की टंकी से आमपड़ाव रोड तक करीब पांच सौ मीटर सड़क पूर्ण रूप से खुदी हुई है और रोड़ में सीवर के चैम्बर भी जगह-जगह खुले हुए है। जिस कारण हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि इन खुले पड़े चैम्बर से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पार्षद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण व सीवर के चैम्बरों की मरम्मत कराने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पार्षद मीनाक्षी कोटनाला ने कहा कि डिग्री कॉलेज पानी की टंकी से आमपड़ाव रोड तक करीब पांच सौ मीटर सड़क पूर्ण रूप से खुदी हुई है और रोड़ में सीवर के चैम्बर भी जगह-जगह खुले हुए है। गुरूवार रात को एक बच्चा चैम्बर में गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे को समय रहते बाहर नहीं निकाला जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पार्षद ने कहा कि उपरोक्त सड़क का टेण्डर लगभग छ: माह पूर्व होने के बाद भी पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क को नहीं बनाया गया है। जिस कारण स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होगें।