स्वयं सेवकों ने घोष से किया श्रद्धालुओं का स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घोष विभाग की ओर से अखिल भारतीय घोष दिवस पर घराट रोड स्थित शिव मंदिर पर विभिन्न रचनाएं बजाकर महाशिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालु का स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अखिल भारतीय स्तर पर 2024 में दस हजार स्वयं सेवकों का एक वर्ग अयोध्या में होने वाला है जिसकी तयारी भी अभी से की जा रही है। घोष के वादन में स्वयं सेवक शामिल होंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में स्वयं सेवकों ने नगर घोष प्रमुख रोहित नेगी के नेतृत्व में बंशी, आनक, झल्लारी, बिगुल आदि से श्रीराम, उदय, कावेरी, सोनभद्र, किरण, चेतक आदि रचनाएं बजाई। इस अवसर पर नितिन, अभिषेक,नगर प्रचारक आशुतोष, नगर विस्तारक अंकुश, नगर प्रचार प्रमुख राजेश जोशी सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।