धार्मिक पर्यटन के विकास को बने ठोस रोजगारपरक नीती-विधायक नेगी
नई टिहरी। प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने देवल के ओणेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पर्व पर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर प्रदेश की समृद्घि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका भट्ट ने विधायक नेगी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाने की अपार संभावनायें हैं। इसलिए ठोस पर्यटन रोजगारोन्मुख नीती की आवश्यकता है। कहा कि धार्मिक पर्व व त्यौहार हमारी संस्ति का अहम हिस्सा हैं। जिनका संरक्षण व संवर्द्धन अति आवश्यक है। ओणेश्वर महादेव में सुबह से लंबी कतारें दर्शन को लगी रही। विधायक नेगी ने मंदिर की लाइन में लगकर दर्शन किए। बेरोजगारों युवाओं के प्रति भाजपा सरकार के रवैये को लेकर उन्होंने रोष जाहिर व्यक्त किया। कहा कि प्रदेश सरकार उन पर डंडे बरसाकर युवाओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बिना पूर्व वित्तीय स्वीति के टेंडर कर राजनैतिक लाभ लेने का भी आरोप लगाया। क्षतिग्रस्त सड़कों को यथाशीघ्र ठीक करने की उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ चंद रमोला, कुलदीप पंवार, मान सिंह रौतेला, मुरारी लाल खंडवाल, धूम सिंह रांगड, वीर चंद रमोला, मनीष कुकरेती, धीरेंद्र मेहर, संजय रावत, प्रवीन पंवार, गजेंद्र रावत, पुरुषोत्तम पंवार, राकेश थलवाल, जयवीर खंडवाल, खुशहाल सिंह, दिनेश डिमरी, बृज लाल, विवेक गुसाई, अबल सिंह, देवेंद्र दुमोगा, वीर चंद रमोला, विकास आदि मौजूद रहे।