उत्तराखंड

15 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएं केदारनाथ यात्रा तैयारियांरू अजेंद्र

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने 15 अप्रैल से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में अफसरों की बैठक के दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यात्रा से जुड़े विभागीय अफसरों के स्तर से जो भी तैयारियां की जानी है उन्हें 15 अप्रैल तक पूरी कर दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से शुरू किया जाए। पैदल मार्ग जहां भी क्षतिग्रस्त हैं, उसकी मरम्मत का काम भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाए। केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को संपादित करने के लिए तैनात किए जाने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए ताकि यात्रा व्यवस्थाओं को संचालित करने में किसी तरह की दिक्क्तें न हो। अजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश दिए हैं कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को संचालित करने में काफी परेशानी होती है, इसके लिए उचित पार्किंग एवं यातायात प्लान तैयार किया जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने वाले पुलिस कर्मियों को उचित प्रशिक्षण एवं तैयारी से परिपूर्ण किया जाए। केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग में उचित स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई व्यवस्था, पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था तथा संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था, यात्रा मार्ग में विद्युत व्यवस्था को भी चाक चौबंध किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए तैनात किए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया की तरह यात्रा संचालित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने अब तक किए गए कार्यो एवं आगामी कार्यो से अवगत कराया। बताया कि यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता न हो तथा बीमार व कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए इसकी, निगरानी के लिए 20 पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है। जिन्हें प्रशिक्षित कर यात्रा मार्ग में तैनात किया जाएगा। बैठक में नपा अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, नपं अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, नपं अध्यक्ष तिलवाड़ा संजू जगवाण, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, सीडीओ नरेश कुमार, बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह, सीएमओ ड एचसीएस मार्तोलिया, बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!