उत्तराखंड

स्वीति के बाद भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीण डीएम को मिले

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। सिल्ली-फलाटी-बुडोली मोटर मार्ग की स्वीति के बाद भी निर्माण न होने से फलाटी गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से मुलाकात की और शीघ्र इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को मिले सड़क निर्माण संघर्ष समिति से जुड़े ग्रामीणों ने बताया कि सिल्ली-फलाटी-बुडोली मोटर मार्ग के सर्वेक्षण के साथ ही निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कहा कि सिल्ली-फलाटी-बुडोली 5 किमी मोटर मार्ग के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में वित्तीय स्वीति दी जा चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते महीनों में सड़क का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें अंतिम गांव तक सड़क पहुंचाने थी। ग्राम सभा बुडोली में कुछ लोगों द्वारा उक्त सड़क के लिए अपने खेत देने में असमर्थता व्यक्त की गई। दूसरे गांव चाका के ग्रामीणों को सर्वेक्षण टीम ने उक्त बातें बताई। बुडोली गांव में पहले ही सड़क पहुंचा दी गई है जिससे उन्हें सड़क से ज्यादा रुचि नहीं है और वह सड़क निर्माण में बाधा पैदा कर रहे हैं। साथ ही विभाग की टीम को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फलाटी गांव में 90 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं, जिन्हें आज भी सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़ेपन का शिकार होना पड़ रहा है। सड़क मार्ग व अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए उन्हें काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। फलाटी गांव के ग्रामीण सुंदर लाल व अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयासों से शासन-प्रशासन से इस गांव में वर्ष 2019 में सड़क के लिए स्वीति मिली। किंतु कुछ लोग बेवजह सड़क निर्माण में रोड़ा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उक्त ग्रामीणों द्वारा बुडोली से विरोध किया जा रहा है तो सिल्ली से फलाटी के लिए सड़क बनाई जाए। इसमें ग्रामीण विभाग का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र इस मामले का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में ग्राम प्रधान फलाटी अनीता देवी, रोशनी देवी, कैप्टन गणेश कुमार, पूर्व प्रधान भगत सिंह, विनोद लाल, रोशन लाल, विजयपाल, चन्दू लाल, रमेश लाल सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!