होली से पहले सरकार ने लगाया महंगाई का गुलाल
व्यावसायिक व घरेलू सिलेंडर के बढ़े दामों ने बढ़ाई परिवारों की चिंता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रंगों के त्योहार होली से पहले सरकार ने आम जनता पर महंगाई का गुलाल लगाया है। व्यावसायिक के साथ ही घरेलू सिलेंडर के बढ़े दामों ने गरीब परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। त्योहार सीजन में बढ़े सिलेंडर के दामों से खाद्य पदार्थ व मिठाईयों के दाम भी आसमान छू सकते हैं। स्थानीय महिलाओं ने सरकार से महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है। कहा कि सरकार को महंगाई रोकने के लिए योजना बनानी चाहिए।
पहले से ही खाद्य सामग्री के दामों में इजाफे की मार झेल रहे परिवारों के लिए सिलेंडर के दामों में इजाफा किसी झटके से कम नहीं है। अचानक बढ़े सिलेंडर के दामों ने मध्य वर्गीय परिवारों को चिंता में डाल दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ है। जबकि, व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये उछाल देखने को मिला है। यानि पूर्व में जो घरेलू सिलेंडर 1073 रुपये का पड़ता था, अब उसके लिए 1123 रुपये देने पड़ रहे हैं। इसी तरह 1822 रुपये का पड़ने वाला व्यवसायिक सिलेंडर 2172 रुपये पहुंच गया है। व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ने से मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ोत्तरी होनी निश्चित है। गृहणी मोनिका देवी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ चुका है। सभी क्षेत्र में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जनता का हित देखते हुए सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। लता भंडारी ने कहा कि सरकार ने फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ाकर जनता की परेशानी बढ़ा दी है। सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए। जिससे आम आदमी बिना चिंता के दो वक्त की रोटी आसानी से खा सकें।