तेलीपुरा नहर पर डैम बनाये जाने की मांग, किसानों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
काशीपुर। भाकियू से जुड़े किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर तेलीपुरा नहर की नदी के पानी को रोके जाने एवं नदी पर डैम बनाए जाने की मांग की है। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस पर मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम राकेश तिवारी को भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में किसानों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि तेलीपुरा नहर का पानी गांव से गुजरने वाले छोटे नाले में डाल दिया जाता है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचता है। वहीं घरों में भी पानी घुस जाता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रताप सिंह, मलकीत सिंह, सावन सिंह, लखवीर सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।