टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन ने धरना दिया
चम्पावत। टनकपुर में इंसाफ द पावर संगठन के लोगों ने मिनी सिडकुल निर्माण की मांग की है। इस संबंध में संगठन के लोगों ने तहसील में धरना दिया। बाद में तहसीलदार के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को इंसाफ द पावर संगठन ने तहसील परिसर में धरना दिया। संगठन अध्यक्ष तिलक राम के नेतृत्व कहा कि टनकपुर में बेरोजगारी बहुत अधिक है। रोजगार नहीं होने के कारण लोग घरों से पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने टनकपुर में शीघ्र सिडकुल निर्माण की मांग की है। संगठन ने बाद में तहसीलदार पिंकी आर्या के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। धरना देने वालों में पुष्कर राम, कालूराम, गिरीश कुमार, अरविंद, सोनू कुमार, गंगा गिरी गोस्वामी, प्रकाश कलौनी, अविनाश कोहली, बलविंदर सिंह, बहादुर राम टम्टा, शादाब अंसारी, महेंद्र शर्मा, नरेश चंद्र गुप्ता शामिल रहे।